सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भाग कैसे करें xyz, abc जैसे समीकरणों में।



महिनों बाद मैं यह पोस्ट बना रहा हूं, कुछ कारणों के चलते ऐसा हुआ । जैसा कि मैंने पहले भी कई बार गणित पे पोस्ट लिख चुका हूँ , उसी तरह का ये भी है । अक्सर जब उन छात्रों / छात्राओं को आंकिक  ( जैसे - 1 , 2 , 3 . . . . .  ) संख्याओं  की भाग पूरी तरह से नहीं समझ में आती है तो उन्हें ये बीजगणितीय संख्याओं ( जैसे -  xy, abc   आदि )  में भाग देना बड़ी कठिनाई का काम लगता है और ये लोग इससे दूर भागते हैं ।






 मगर जब इन्हें एक बार इसकी जानकारी हो जाये तो यही बीजगणितीय संख्याओं की भाग ही नहीं बल्कि सभी गणनाएं बड़ी अच्छी लगती हैं । एक बार जरूर प्रयास करके देखें क्योंकि हर काम में सफलता पाने की संभावना बनाना जरुर होता  है । आप जितना प्रयास करेंगे आपके सफल होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी । एक बात और कोई भी काम / चीज सीखने की कोई ऊम्र नहीं होती है और इसी के साथ हम शुरू करते हैं ये सीखने का सिलसिला ।

  यह पोस्ट( Article )  x- 1 , x2 + x  या  x2 -y 2  ,  a2 - b2  जैसी बीजगणितीय संख्याओं
  में  कैसे भाग किया जाये पर आधारित है ।
   चलिए अब हम शुरू करते हैं इस प्रकार की भागों को सरल करने का तरीका । माना हमें x2 + x  में x  से भाग करनाहै।




इसे पढ़ने के लिए क्लिक करें  >>

    भिन्न का जोड़, घटना, गुणा और भाग सीखना





       x2 + x ÷ x = ?     क्या होगा।

       x2 + x ÷ x =  x + 1    होगा ।

 यह मान इतना कैसे आया है आप आसानी से जान सकते हैं अगर आपको भाग का नियम पता है । जैसा कि हम जानते हैं जिस संख्या से भाग दी जाती है (भाजक) और जो मान भाग देने पर आता है यानी भागफल दोनों का गुणनफल और शेषफल का योग उस संख्या के बराबर होता है जिसमें भाग दिया है ( भाज्य ) ।
 
 
 चलिए अब हम इसे कुछ  साधारण उदाहरणों  से समझें  ⏩

  माना हमें 6 में 2  से भाग करना / देना है ।

  तब      6 ÷ 2 = 3

   ऊपर बताए गए नियम के अनुसार :

    2  का गुना 3 में करने पर >>
    2 × 3  = 6

अतः यह भाग सत्य या सही है ।
आपको बता दें कि कोई भी भाग क्यों न हो चाहे वह बड़ी हो या छोटी हो सभी इस नियम का पालन करती हैं । और एक बात अगर आपको भाग नहीं भी आती हो तो आप इस नियम के सहारे सीख सकते हैं ।

 अगर हमने किसी संख्या में भाग दिया है और हमें उसे चेक या उसकी जांच करनी है कि यह भाग सही है कि नहीं तो कर सकते हैं ।

 एक बार फिर हम ऊपर वाले उदाहरण यानि 6 में 2  का भाग देखेंगे मगर उस नजरिए से जिस नजरिए से भाग सीखने वाले लड़के / लड़कियां देखते हैं ।

माना कोई लड़का / लड़की जिसको भाग नहीं आती हो और उसने 6 में 2  से भाग दिया और उसका भागफल 2 आया है । अब हम इसकी परीक्षा लेकर जानेंगे कि यह सही है या गलत।






भाग के नियमानुसार :
 
               भाज्य( 6 )   = भाजक ( 2 ) × भागफल ( 2 )

चूंकि        6 > 4      कम है बराबर नहीं ।
इसलिए यह भाग सही नहीं है । सही तब होता जब भागफल 3 होता ।

इसी प्रकार हम   x2 + x ÷ x =  x + 1  इसके उत्तर की जांच करेंगे ।










          x2 + x   में  हमने  x  से भाग दिया और उत्तर (भागफल )  x + 1 आया है ।  अगर भाग सही है तो

 भाग के नियमानुसार :  ( x + 1 ) × x = x2 + x  बराबर होना चाहिए ।
 
गुना करने पर         x × x  +  1 ×  x  =  x2 + x
                             
                                       x2 + x  = x2 + x

चूंकि दोनों पक्ष एकसमान हैं अतः यह भाग सही है ।

अब   x2 + x  में  x से कैसे भाग किया गया है ये देखिए ।


                       


  1.   सबसे पहले  भाग x बार भाग जाती है तो x2 हो जाता है।

2.  दूसरी बार  + 1 बार भाग जाती है तो x हो जाता है।
इसलिए दोनों को एक साथ जोड़ने पर  x2 + x  हो जाता है । अतः भाग इस तरह पूरी तरह से कट जाती है ।

इसी प्रकार   x- 1 , x2 + x  या  x2 -y 2  आदि सभी का हल किया जा सकता है ।

  अगर ये आर्टिकल आपके लिए कुछ उपयोगी लगा तो आप मुझसे जरूर शेयर करें धन्यवाद ! !



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

दिशा पता करने के बेस्ट तरीके | दिशा कैसे पता करें

दु नियाँ के किसी भी कोने में जाओ आप हर जगह पर दिशा पता कर सकते हैं।  हमने यह आर्टिकल उपयोग करने के लिए बनाया है ऊम्मीद है आपके लिए उपयोगी साबित होगा। इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढिएगा क्योंकि हमने इसमें लगभग सभी संभव तरिके बताएँ हैं जो आपको हर परिस्थितियों में दिशा पता करने के लिए काफी हो सकता है।     दिशा का पता करने से पहले हम दिशा के बारे कुछ अहम / आवश्यक जानकारी देने जा रहें हैं ताकि दिशा पता करना और आसान हो जाये |इसमे सबसे पहले जानतें हैं दिशा क्या है और इसका महत्व क्या है |    दिशा ( Direction  )  एक ऐसा मैप या साधन जो हमें उत्तर - दक्षिण , पूरब - पश्चिम , उपर - निचे और आगे - पीछे  इन सभी को प्रदर्शित करे दिशा कहलाता है | दिशा मुख्यतः चार प्रकार की हैं ( अगर उपर - निचे को छोड़दे तो ) लेकिन इनको अलग - अलग भागो  मैं बाँटे तो ये दश प्रकार की हो जाती  है | अगर हमें इन चारों के बीच की दिशाओं को बताना है तो चित्रानुसार बतायेंगे। जैसे हमें पश्चिम और उत्तर केे बीच की दिशा को बताना है तो हम उत्तर-पश्चिम  कहेेंगे। इसी तरह से बाकि सभी दिशाओं के बारे में हम कहेेंगे। घर बनाने

भिन्न का गुणा , भाग , जोड़ और घटना हल करना

ऊपर चित्र में एक वृत्त को तीन बराबर भागों में बाँटा गया है । अगर हम कहें कि इसमें से एक भाग किसी को दे दिया जाये तो कितना भाग बचेगा तो इसका जवाब है,  2/3  भाग जिसे शाब्दिक याा साधारण भाषा में  दो तिहाई   भाग कहेगें । इसी प्रकार ( एक बटा तीन ) 1 / 3 को एक तिहाई  कहेंगे।  चलिए अब जानते हैं इनको जोड़ने, घटाने, गुणा और भाग   करने के तरीीकों के बारे में पुरी जानकारी।                                  भिन्नों का जोड़ , घटाना , गुणा और भाग; इस पोस्ट में आपको सब सीखने को मिलेगा। अगर आपके पास कोई सवाल है भिन्नों को हल करने या किसी भी तरह की भिन्न हो तो हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज दें । भिन्न क्या है ? What is the Fraction ?     भिन्न एक आंशिक भाग होती है जो दो भागों से बनती है - अंश  हर  जैसे -     1 / 3 , जिसमें 1 अंश और 3 हर है । a / b में " a  " अंश और " b  " हर है। आज के दौर में बहुत - से लोग ऐसे हैं जो पढ़ - लिखकर भी भिन्न हल करना नहीं जानते हैं । इस कमी का आभास उन्हें तब होता है जब वो कोई काम करने लगते हैं और काम या कार्य में

फोन हमेशा क्यों व्यस्त बताता है.. ?

फोन हमेशा क्यों व्यस्त बताता है ?         मोबाइल फोन का इस्तेमाल आज इतना बढ़ गया है कि लगभग हर घर में यह अनिवार्यरूप से मिल ही जायेगा। इसका मुख्य कारण है भाग - दौड़ भरी जिंदगी। इसीलिए मोबाईल तो अनिवार्य रूप से आज के समय में चाहिए ही चाहिए। ऐसे में मोबाइल का से बात न हो पाना मोबाईल के उपयोग का मतलब ही नहीं रह जाता है  ।  अगर बार - बार यानी किसी  भी समय जब काॅल करते हैं और हर बार व्यस्त बता रहा है तो संभव है कि आपका नंबर ब्लाॅक  किया गया है। चलिए इसके बारे में जानते हैं कि विस्तार से ।  मोबाइल क्यों हमेशा व्यस्त बताता है इसके कई कारण होते हैं जो निम्नलिखित हैं -   नम्बर ब्लाॅक किया गया हो सकता है। नेटवर्किंग समस्या  नम्बर ब्लाॅक 🚫 होना क्या है ? मोबाइल नम्बर ब्लाॅक होने का मतलब यह है कि अगर आपका नम्बर किसी कारण से ब्लाॅक हो गया है या किसी ने जानबूझकर आपके नम्बर को ब्लॉक कर दिया है तो आप चाहे जितनी बार भी उस नम्बर पर कॉल  (  call  ) कर लो पर काॅल हमेशा व्यस्त  📞  ( Busy  ) ही बतायेगा। आपको फोन पे Ring ( घण्टी   ) बजते हुए सुनाई देगी पर जिस नम्बर पर आप फोन /
Disclaimer | Privacy Policy | About | Contact | Sitemap | Back To Top ↑
© 2017-2022 Possibilityplus