भिन्न (Fraction )
ऊपर चित्र में एक वृत्त को चार बराबर भागों में बाँटा गया है । अगर हम कहें कि इसमें से एक भाग किसी को दे दिया जाये तो कितना भाग बचेगा तो इसका जवाब है 3 / 4 भाग जिसे शाब्दिक या बोलन वाली भाषा में तीन चौथाई भाग कहेगें । इसी प्रकार 1 / 3 को एक तिहाई कहेंगे।
चलिए अब जानते हैं इनको जोड़ने, घटाने, गुणा और भाग करने के तरीका के बारे में ।
भिन्नों का जोड़ , घटाना , गुणा और भाग करने का तरिका.
भिन्नों का जोड़ , घटाना , गुणा और भाग; पोस्ट में आपको सब सीखने को मिलेगा। अगर आपके पास कोई सवाल है भिन्नों को हल करने या किसी भी तरह की भिन्न हो तो हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज दें ।
भिन्न क्या है ? What is the Fraction ?
भिन्न एक आंशिक भाग होती है जो दो भागों से बनती है -
अंश हर
जैसे - 1 / 3 , जिसमें 1 अंश और 3 हर है । a / b में " a " अंश और " b " हर है।
आज के दौर में बहुत - से लोग ऐसे हैं जो पढ़ - लिखकर भी भिन्न हल करना नहीं जानते हैं । इस कमी का आभास उन्हें तब होता है जब वो कोई काम करने लगते हैं और काम या कार्य में उनको कोई सटीक ( ठीक - …
Comments
Post a Comment
आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके बताएँ। धन्यवाद !