फोन हमेशा क्यों व्यस्त बताता है.. ?


फोन हमेशा क्यों व्यस्त बताता है ?

       मोबाइल फोन का इस्तेमाल आज इतना बढ़ गया है कि लगभग हर घर में यह अनिवार्यरूप से मिल ही जायेगा। इसका मुख्य कारण है भाग - दौड़ भरी जिंदगी। इसीलिए मोबाईल तो अनिवार्य रूप से आज के समय में चाहिए ही चाहिए। ऐसे में मोबाइल का से बात न हो पाना मोबाईल के उपयोग का मतलब ही नहीं रह जाता है  । 



अगर बार - बार यानी किसी 
भी समय जब काॅल करते हैं और हर बार व्यस्त बता रहा है तो संभव है कि आपका नंबर ब्लाॅक  किया गया है।

चलिए इसके बारे में जानते हैं कि विस्तार से । 
मोबाइल क्यों हमेशा व्यस्त बताता है इसके कई कारण होते हैं जो निम्नलिखित हैं - 
  1.  नम्बर ब्लाॅक किया गया हो सकता है।
  2. नेटवर्किंग समस्या 


नम्बर ब्लाॅक 🚫 होना क्या है ?

मोबाइल नम्बर ब्लाॅक होने का मतलब यह है कि अगर आपका नम्बर किसी कारण से ब्लाॅक हो गया है या किसी ने जानबूझकर आपके नम्बर को ब्लॉक कर दिया है तो आप चाहे जितनी बार भी उस नम्बर पर कॉल  ( call ) कर लो पर काॅल हमेशा व्यस्त 📞 ( Busy ) ही बतायेगा। आपको फोन पे Ring ( घण्टी   ) बजते हुए सुनाई देगी पर जिस नम्बर पर आप फोन / काल कर रहे हैं वहाँ कोई रिंग नहीं बजेगी। इस तरह से आप जिस नम्बर पर काॅल कर हैं उस पर बात नहीं हो पाती है क्योंकि काॅल कट ( disconect ) हो जाती है ।
इसे दोबारा से कैसे ठीक किया जाये कि हम दोबारा से आसानी से बात कर सके । 


ब्लाॅक होने के बाद बात कैसे करें ? 


   दो तरिके हैं - 
  1. किसी अन्य नम्बर से काॅल करना । 
  2. अनब्लाॅक करके काॅल करना।




अगर आपका नम्बर ब्लाॅक किया गया हो तो आप किसी अन्य नम्बर से आसानी से बात / काॅल कर सकते हैं। फिर इस विधि की मदद से आप अपने नम्बर को अनब्लाॅक करवा सकते हैं। अनब्लाॅक करने की विधि निचे दी जा रही है। 

नम्बर अनब्लाॅक करना. 


जब नम्बर अनब्लाॅक हो जायेगा तब आप आसानी से बात कर पाओगे। चलिए जानते हैं कि कैसे नम्बर को अनब्लाॅक किया जाये । इसके निम्नलिखित चरण हैं - 
  •  सबसे पहले काॅल option में जाये ।
  • फिर जो नम्बर ब्लाॅक हुआ है उसके सामने बने " > " निशान पर क्लिक करें।  ( यह विधि केवल screen touch / android phone के लिए है क्योंकि कीवर्ड मोबाईल की अलग ही सेटींग ⚙️ होती है।  ) 
  • अब दाहिने तरफ एकदम ऊपर इस चिन्ह " ፧ " पर क्लिक करें ।
  • अब जो विंडों खुलती है उसमें unblock का option दिखाई देगा । 
  • Unblock पर क्लिक करें। बस हो गया Unblock अब आप जब चाहे बात कर सकते हैं। 
  • अगर नम्बर block नहीं होगा तो block का option दिखाई देगा ।




नम्बर ब्लाॅक 🚫 करने के फायदे / नुकसान 


फायदें

     एक बात आज जानलो अगर जिस चीज / वस्तु से नुकसान है तो कहीं न कहीं उससे आपको फायदा जरूर होने वाला है। इसके फायदे इस प्रकार से हैं -

  • अगर आपको कोई बार - बार फोन करके परेशान कर रहा / रही है तो आप उसके नम्बर को ब्लॉक कर सकते हैं। 
  • ब्लाॅक होने के बाद वो आपको काॅल नहीं कर सकता है पर आप कर सकते हैं । 


नुकसान :

          इसके नुकसान को देखिए जो निनिम्नलि हैं - 
  • जिस नम्बर को आपने ब्लाॅक किया है वो आपको उस नम्बर से तबतक काॅल नहीं कर सकता है जबतक की आप उसे अनब्लाॅक न कर दें। 
  • हो सकता है वो व्यक्ति किसी महत्वपूर्ण बात को कहने के लिए फोन लगा रहा हो जिसका नम्बर आपने जाने अनजाने में ब्लाक कर दिया है। 

दोस्तों यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो हमारे साइट को जरूर flow करें, क्योंकि यहाँ पर ऐसी जानकारियाँ मिलती है जो उपयोगी होती है। 
आप इस पोस्ट के बारे में कमेंट जरूर करें। 


एक टिप्पणी भेजें

36 टिप्पणियाँ

  1. मेरे नम्बर ब्लैक नही है फिर भी हमेसा फ़ोन बिजी ही बात रहा और तो उसके नम्बर पर आने वाले लोगों के कोल मेरे नम्बर पर आते हैं और जब मैं अपने फ़ोन से उसके फ़ोन करते हैं तो बिजी बताया जाता है जब कि वो बिजी नही रहता हो तब भी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मैं एक नंबर में कॉल करता हूं उस नंबर में हमेशा दो इस रूट की सभी लाइन व्यस्त बताता है इसका मतलब क्या है

      हटाएं
    2. Mai apne maami ke number par phone karta hu toh hamesa vyast bata hai uska samadhan batiye

      हटाएं
    3. आपका नम्बर आपके मामी के फोन से जाने अनजाने में ब्लाक लिस्ट मे चला गया होगा। उसे ब्लॉक लिस्ट से निकालना पड़ेगा। और कोई सहायता चाहिए तो कमेंट जरुर करें ।धन्यवाद

      हटाएं
    4. Bhai block list check kar li hai block nhi hai number fir bhi block btata hai ... please solution btayiye

      हटाएं
    5. Apko us mobile me block list check karna hai jispe call karne par number block bata raha hai. Check kariye jaroor apko milega. Thanks for comment..

      हटाएं
    6. agar mera friend ek aise jagh m hai jaha network issues h to..call busy aa skta h??

      हटाएं
  2. में किसी भी फोन से फोन करता हूं तो bu ys ही बता ता है केसे ठीक होगा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Aap jis number par call kar rahe ho us par busy mood on kiya hoga tabhi aisa ho sakta hai. Isee off karna padega par ye apke phone par nirbhar hai.

      हटाएं
  3. Mere phone me ek number se call karte hai to best batata hai bat maine ush number ko block nahi kiye hai phir bhi best bata raha hai please koi solution de

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अगर नम्बर ब्लाक नहीं है तो दूसरा कारण यह है कि जिस फोन पर आप काल कर रहे हैं उसमें नेटवर्क बहुत कम होगा। आप उस सीम कार्ड को किसी दूसरे फोन में लगाकर फिर फोन करके देखिए। अगर इस तरह से आपका काम बनता है तो कमेंट करके जरूर बताएँ। धन्यवाद

      हटाएं
    2. अगर नम्बर ब्लाक नहीं है तो दूसरा कारण यह है कि जिस फोन पर आप काल कर रहे हैं उसमें नेटवर्क बहुत कम होगा। आप उस सीम कार्ड को किसी दूसरे फोन में लगाकर फिर फोन करके देखिए। अगर इस तरह से आपका काम बनता है तो कमेंट करके जरूर बताएँ। धन्यवाद

      हटाएं
  4. नमस्कार सर जी, मुझे जानना है की मेरी gf का कॉल busy आ रहा होता है, और नेटवर्क से बाहर आ रहा होता है, उसके एरिया में नेटवर्क problem है, तो क्या वो किसी अन्य कॉल में busy रहती है या नेटवर्क week के वजह से busy बता रहा होता है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जब नेटवर्क की समस्या होती है तो ज्यादातर व्यस्त बताता है पर हर बार बार व्यस्त नहीं बतायेगा अगर ऐसा है तो वह जरूर व्यस्त हो सकता है या काल सेट्टींग में यह सुविधा भी होती है कि आप अपने मोबाइल में यह सेट कर दो कि मै व्यस्त हूँ ऐसे में आप जब भी काल करोगे तो हमेशा व्यस्त ही बतायेगा। क्या आप इस जवाब से संतुष्ट हैं तो कमेंट जरुर करें ।कमेंट करने के लिए धन्यवाद

      हटाएं
  5. Kisi bhi no se hamare no per call karte to humara no biji kyo batata hai

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपके फोन में काल डायवर्ड चालू होगी या आपके मोबाइल फोन में नेटवर्क छोड़ता और पड़ता होगा।

      हटाएं
  6. सर जी फोन बंद लेता है मैं जब फोन करता है तव नेटवर्क से बार ओर बिजी बताता

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कृपया अपना सवाल सही से लिखिए तभी उत्तर दिया जा सकता है।

      हटाएं
  7. सर जी एक फोन में दो सिम होती है और जब एक सिम पर बात होरी दुसरी सिम है उस पर फोन करेंगे तो किया बताएगा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. busy batayega ( व्यस्त बतायेगा। क्योंकि दोनों सिम एकही फोन में है इसलिए ऐसा होता है।

      हटाएं
  8. Sir meri gf apne phone pe kahi bhi busy rehati aur mai call karta hu to uske pe ring hoti hai

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Jaroor ring hogi , kya aap hamare answer se santust hain ya nahi comment Kare. Thanks for comment

      हटाएं
    2. Si ji meri gf kisi number pe busy hoti hai aur mai call karta hu to mujhe busy nahi batata hai ring hote hue sunayi deta hai mujhe

      हटाएं
  9. Sir mere bade papa mere number pe call kiye to mera phone busy aa raha tha jabki naa hi unaka number block hai mere phone me aur naa hi mai kahi baat kar rhi thi aur notification bhi nhi aaya mere phone pe unaka

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Kabhi Kabhi network problem ki wajah se bhi busy batata hai chahe block na ho ya fir busy na ho. Ummid hai apko answer mil gaya hoga. Thanks for comment

      हटाएं
  10. Call busy kyu bta ra khi bat bi ni ho rhi ho fir bi another call kyu bta ra

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Kabhi Kabhi ek sath me Kai log usi phone pe call karte hain jis par aap kar rahe ho ekhi time me. Aise me jo 1- 2 second ke baad call karne wale ko another call ya busy ya fir sabhi line busy batayega. Thanks for comment

      हटाएं
  11. उत्तर
    1. Jab busy aur band dono ekhi number par bataye to jyada sambhavna hai ki networking problem us mobile me hogi jis par aap call kar rahe ho.Thanks for comment 😎

      हटाएं
  12. Mera frnd ka phn mai 2 sim h jab bhi mai sham ko call krti hun to uska ek number hmsha buzy or dusra out of network ata h ... Yh sirf raat ko hi hota h din mai puri ring jati h

    जवाब देंहटाएं