आविष्कार और खोज दोनों ही अलग - अलग बाते हैं। इसलिए इनका अर्थ भी अलग - अलग ही होगा यह स्पष्ट है । इस पोस्ट को बनाने की वजह यह है कि जब मैंने इन दोनों का ऐसा उपयोग देखा तो मैं दंग रह गया ।
दरअसल मैं एक बार शून्य ( Zero ) की खोज के बारे में पढ़ रहा था तो मैंने वहाँ पर यह पाया कि कई वेबसाइटों में खोज ( Discovery ) और आविष्कार ( Invention ) दोनों का ही उपयोग किया गया था जो कि गलत है । जबकि इसका सही उपयोग खोज ( Discovery ) है । क्योंकि शून्य आविष्कार करने वाली कोई वस्तु नहीं है बल्कि यह एक संख्या है । चलिए इसको समझते हैं उदाहरण सहित।
इन दोनों के बीच क्या अन्तर है यह जानने से पहले हमें इनके बारे में जानना सही और सार्थक होगा।
उदाहरण ( Example ) : जैसे महान वैज्ञानिक न्यूटन ने यह बताया कि पृथ्वी हर वस्तु पर एक बल्कि लगाकर अपनी तरफ आकर्षित ( खींचती ) है और इसी के साथ गुरूत्वाकर्षण नियम की स्थापना की। तो न्यूटन गुरूत्वाकर्षण नियम खोज ( Discovery ) की नाकि आविष्कार ( Invention ) किया। खोज का नाम इसलिए आ रहा है, क्योंकि न्यूटन ने हमें / दुनियाँ को यह जानकारी दी कि पृथ्वी का ऐसा गुण है और यह गुण एक नियम के अनुसार कार्य करता है । वह हर वस्तु को अपनी तरफ एक बल लगाकर खींचती है। ऐसा थोड़ी है कि न्यूटन ने जब बताया तब से पृथ्वी हर वस्तु को अपनी तरफ आकर्षित करने लगी। पृथ्वी का यह गुण पृथ्वी के अस्तित्व में आते ही जन्म ले लिया था ।
दरअसल मैं एक बार शून्य ( Zero ) की खोज के बारे में पढ़ रहा था तो मैंने वहाँ पर यह पाया कि कई वेबसाइटों में खोज ( Discovery ) और आविष्कार ( Invention ) दोनों का ही उपयोग किया गया था जो कि गलत है । जबकि इसका सही उपयोग खोज ( Discovery ) है । क्योंकि शून्य आविष्कार करने वाली कोई वस्तु नहीं है बल्कि यह एक संख्या है । चलिए इसको समझते हैं उदाहरण सहित।
इन दोनों के बीच क्या अन्तर है यह जानने से पहले हमें इनके बारे में जानना सही और सार्थक होगा।
आविष्कार ( Invention )
आविष्कार क्या है ?
What is the invention?
परिभाषा ( Definition ) : जब किसी ऐसी वस्तु, डिजाइन आदि जो बहुत खास हो का निर्माण मनुष्य द्वारा किसी खास उपयोग के लिए बनाई गई हो और जो पहले कभी नहीं बनाई गई हो तो वह वस्तु आविष्कार ( Invention ) और उसको बनाने वाले को आविष्कारक ( Inventor ) कहते हैं ।
उदाहरण : थामस एल्वा एडीसन ने बल्ब को सबसे पहले बनाया । यहाँ पर बल्ब पहली बार बनाया गया यानी कि इससे पहले बल्ब नहीं बनाया गया था तो हम यह कहेगें कि एडिसन ने बल्ब का आविष्कार किया। क्योंकि एडिसन ने बल्ब का आविष्कार किया इसलिए एडिसन को बल्ब आविष्कारक का कहेगें।
आविष्कारक का मतलब यह है कि जिसने आविष्कार किया हो । इसी प्रकार अगर किसी ने कोई ऐसी वस्तु का निर्माण किया हो जो पहले कभी नहीं बनी हो तो वह वस्तु आविष्कार कहलायेगी और जिसने उस वस्तु को बनाया है उसे आविष्कारक कहेगें। जैसे जेम्सवाट ने भाँप का ईन्जन बनाया जो उनसे पहले कोई नहीं बनाया था तो यहाँ पर हम कहेंगे कि भाँप का ईन्जन एक आविष्कार है और इसके आविष्कारक "जेम्सवाट" हैं।
कुल मिलाकर कहें कि जो भी वस्तु इंसान ने पहली बार बनाई थीं वह सभी आविष्कार की श्रेणी आती हैं।
निचे कुछ आविष्कृत चिजो के नाम दिये गये हैं।
अन्य उदाहरण :
आविष्कारक का मतलब यह है कि जिसने आविष्कार किया हो । इसी प्रकार अगर किसी ने कोई ऐसी वस्तु का निर्माण किया हो जो पहले कभी नहीं बनी हो तो वह वस्तु आविष्कार कहलायेगी और जिसने उस वस्तु को बनाया है उसे आविष्कारक कहेगें। जैसे जेम्सवाट ने भाँप का ईन्जन बनाया जो उनसे पहले कोई नहीं बनाया था तो यहाँ पर हम कहेंगे कि भाँप का ईन्जन एक आविष्कार है और इसके आविष्कारक "जेम्सवाट" हैं।
कुल मिलाकर कहें कि जो भी वस्तु इंसान ने पहली बार बनाई थीं वह सभी आविष्कार की श्रेणी आती हैं।
निचे कुछ आविष्कृत चिजो के नाम दिये गये हैं।
अन्य उदाहरण :
- जहाज
- मोबाइल
- गाड़ी
- कलम
- कम्प्यूटर
- घड़ी
- बल्ब
- लाईट
- कुर्सी
- भाँप का ईंजन
- टी. वी.
- रिमोट
- माइक्रोस्कोप
- माईक्रोफोन, इत्यादि।
खोज ( Discovery )
परिभाषा ( Difination)
जब किसी ऐसी वस्तु आदि को खोजा जाता है जो पहले से ही मौजूद / अस्तित्व में हो और जिसे प्रकृति ने बनाया हो तो वह सभी खोज की श्रेणी में आती हैं यानी खोज ( Discovery ) कहते हैं। और जो व्यक्ति / परसन उसे खोजता है उसे खोजकर्ता ( Discoverer ) कहते हैं।
उदाहरण ( Example ) : जैसे महान वैज्ञानिक न्यूटन ने यह बताया कि पृथ्वी हर वस्तु पर एक बल्कि लगाकर अपनी तरफ आकर्षित ( खींचती ) है और इसी के साथ गुरूत्वाकर्षण नियम की स्थापना की। तो न्यूटन गुरूत्वाकर्षण नियम खोज ( Discovery ) की नाकि आविष्कार ( Invention ) किया। खोज का नाम इसलिए आ रहा है, क्योंकि न्यूटन ने हमें / दुनियाँ को यह जानकारी दी कि पृथ्वी का ऐसा गुण है और यह गुण एक नियम के अनुसार कार्य करता है । वह हर वस्तु को अपनी तरफ एक बल लगाकर खींचती है। ऐसा थोड़ी है कि न्यूटन ने जब बताया तब से पृथ्वी हर वस्तु को अपनी तरफ आकर्षित करने लगी। पृथ्वी का यह गुण पृथ्वी के अस्तित्व में आते ही जन्म ले लिया था ।
आविष्कार और खोज में अन्तर ( Difference in inventions and discovery.)
इनके कुछ मुख्य अन्तर निम्नलिखित हैं -
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें