ATM card ka pin kaise set kare ?


Union Bank of India  के नये  ATM का Pin कैसे बनायें ?



https://www.possibilityplus.in/2018/12/ubi-bank-ke-atm-ka-pin-kaise-banaye.html?m=1


इस पोस्ट में हम नये एटीएम कार्ड का पिन सेट करने के साथ-साथ पहले से  ही मौजूद एटीएम कार्ड का पिन भी बदलेंगे या सेट करेंगे। सबसे पहले नये एटीएम कार्ड का पिन सेट करते हैं। 
यूनियन  बैंक के एटीएम कार्ड को  Update  कर दिया गया है, क्योंकि Update  करना जरूरी होता है जिससे कि इसकी सुरक्षा बढ़ाई जा सके इसलिए  यह अपडेट आया है । 


 पहले ऐसा होता था कि पहले से ही चार अंकों का कोड, एटीएम कार्ड के लिफाफे के साथ होता था मगर अब ऐसा नहीं है अब हमें खूद ही एक चार अंकों वाला सुरक्षा पिन ( Security  pin ) बनाना है तो चलिए जानते हैं एटीएम पिन कैसे बनाते हैं।

https://www.possibilityplus.in/2018/12/ubi-bank-ke-atm-ka-pin-kaise-banaye.html?m=1


पिन बनाने के लिए  निम्नलिखित चरण हैं -
  1. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में अपना नया कार्ड डालें ( Insert your new ATM card )
  2. अब एटीएम के स्क्रीन ( screen) पर दिए गए SET ATM PIN ( GREEN PIN )  पर क्लिक करें।
  3. अब दो विकल्प  ( option ) Generate OTP  ,Validate OTP  दिखेंगे। इसमें Generate OTP  पर क्लिक करें । 
  4. अब आपके मोबाइल फोन में ( जो मोबाईल नम्बर खाते से लिंक होगा  )  एक चार अंकों का OTP ( once time password ) आयेगा  ।
  5. अब दोबारा अपना एटीएम कार्ड, एटीएम में डालें और फिर एटीएम के स्क्रीन ( screen) पर दिए गए SET ATM PIN ( GREEN PIN )  पर क्लिक करें  ।
  6. अब फिर दो विकल्प  ( option ) Generate OTP  ,Validate OTP  दिखेंगे। इसमें अब Validate OTP  पर क्लिक करें और चार अंकों का वह OTP जो आपके मोबाइल में मैसेज के माध्यम से आया था । इसे एटीएम मशीन के स्क्रीन पर डालें। 
  7. अब चार अंकों का कोई ऐसा पासवर्ड दो बार डालें ।
अब आपका पासवर्ड सेट हो चुका है।  इसे याद कर लें या कहीं पर लिखकर रख लें।



    पुराने एटीएम कार्ड का पिन या पासवर्ड बदलना ( Change PIN or password of old ATM card. ) 

अगर आप पहले से ही मौजूद एटीएम कार्ड का पिन बलना चाहते हैं तो इसे बदलने तरिके इस प्रकार हैं -

  1. सबसे पहले अपने ATM CARD को ATM मशीन में डाले। 
  2.  एटीएम के डिस्प्ले पर बायीं तरफ Change Pin का विकल्प चूने। 
  3. अब जो नया पिन सेट करना उसे टाइप या इंटर करें (  दो बार.) । 
  4. अब पुराना वाला पिन / पासवर्ड टाइप करें। बस अब आपका पिन बदल चुका है। 

       

ATM से जुड़ी कुछ सावधानियाँ 

( Some precautions related to ATM )

  • अपने पिन को समय - समय पर बदलते रहना चाहिए । 
  • अपने एटीएम पिन को किसी अंजाने व्यक्ति ( जिसे आप न जानते हों )  को न बतायें।  
  • ईमई /मैसेज / फैक्स / फोन पर आपसे आपके एटीएम कार्ड नम्बर / समाप्ति तारीख / CVV no. / ATM pin या OTP की जानकारी मागें तो मत देना।  
  • अपने कार्ड के पिछे 3 अंकों के CVV number को याद कर लें और इसे या तो मिटा दें या फिर किसी तरह से अदृश्य कर दें , क्योंकि यह आनलाईन  खरीदारी करने के काम आता है ।इसलिए CVV number के बिना कोई आनलाईन खरीदारी नहीं कर सकता है। 
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी बैंक में  महिने में 8 बार  एटीएम से लेन देन मुफ्त ( Free  ) होता है। इससे  ज्यादा बार उपयोग करने पर  एटीएम पर चार्ज लगेगा  । 
  • यदि आपका कार्ड खो / चोरी हो जाता है तो आप तुरंत 18002082244 या 1800222244 पर काॅल करें ( काॅल बिल्कुल मुफ्त  किसी भी समय  )। 
  • एक दिन में आप केवल ₹ 25000 / - हजार  नगद निकाल और ₹ 25000 / - हजार  आनलाइन खर्च कर सकते हैं  । 


उम्मीद है कि आपके लिए उपयोगी होगा। आप अपने सुझाव या राय निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दें या हमारी ईमेल आईडी dkc4455@gmail.com  पर ईमेल भेज सकते हैं । धन्यवाद ! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ