जन्मतिथि और आयु कैसे पता करें ?





  इस पोस्ट में हम अपनी एकदम वास्तविक ऊम्र पता कर सकते हैं पर इसके साथ - साथ हम अपनी ऊम्र की गणना जन्म तिथि के अनुसार करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं। जैसे मान लिजिए कोई लड़की या लड़के का जन्म तिथि  15 जनवरी सन् 2000 है और वह 1 फरवरी 2020 को अपनी आयु पता करना चाहता है तो कैसे पता करेगा। यह जानकारी पोस्ट के अन्त में है इसलिए अन्ततक जरूर पढ़िएगा।



दुनियाँ में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें खुद की असली जन्मतिथि नहीं पता है। इनमें से बहुत लोग इसका जिक्र नहीं करते हैं क्योंकि ये लोग यह सोचते हैं कि क्या हुआ जो हमें अपनी असली या वास्तविक जन्मतिथि नहीं पता । पर जो लोग जानना चाहते हैं वो  क्या करें।


 दरअसल मुझे भी अपनी वास्तविक जन्मतिथि नहीं पता थी पर मैने यही तरिके आदमाए और आज मैं अपनी सही जन्मतिथि जानता हूँ। अगर आप निचे दिए गए किसी भी विकल्प को हासिल कर लेते हैं तो आप जन्मतिथि पता करने में सक्षम हो जायेंगे।



 क्या है ये तरिके चलिए जानते हैं।
  1. जिस दिनांक को आप पैदा हुए थे पता करिए कि उसी दिनांक या उसके ठीक आगे पिछे आपके गाँव / मोहल्ले / दूर के रिश्तेदार या कोई और पैदा हुआ होगा। उसकी जन्मतिथि से आपकी भी जन्मतिथि बहुत ही आसानी से निकल जायेगी। 
  2. यह पता करें कि जिस दिनांक को आप पैदा हुए हैं उस दिनांक को कोई भी छोटी - बड़ी घटना जो समाचार का हिस्सा बनी हो । 
  3.  यह पता करें कि जिस दिनांक को आप पैदा हुए हैं उस दिनांक के थोड़ा आगे पिछे कोई ऐसी कोई व्रत , त्यौहार आदि पड़ा हो और किसी को याद हो, ( व्रत और त्यौहार हर साल अलग - अलग तिथि को पढ़ते हैं )  ।
  4. यह पता करें कि जिस दिनांक को आप पैदा हुए हैं ठीक उसी दिनांक या उसके आगे - पिछे आपके घर / गाँव /मोहल्ले / रिश्तेदारों या किसी अन्य व्यक्ति विशेष के घर कुछ ऐसा कार्य जैसे : किसी का शादी - विवाह हुआ हो, कोई कारोबार प्रारम हुआ हो, किसी की नौकरी लगी हो, इत्यादि। 



इस तरह का कोई भी काम जो हुआ हो और ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि ऐसा कोई काम न हुआ हो। बस आपको यही पता करना होगा और कुछ नहीं। ऐसे काम जिसमें दिनांक का जिक्र होता है, जैसे : विवाह, कोई जायदाद किसी के नाम हुई हो, कोई ऐसी घटना जिसका जिक्र समाचार में आया हो। इन सभी के अलावा बहुत से काम हैं जिनमें दिनांक का जिक्र आता है। इसलिए बस ऐसी ही कोई जानकारी पता करिए, आपकी जन्मतिथि पता हो जायेगी। 


🕯️जन्म तिथि से अपनी आयु पता करना

   अगर हमें अपनी जन्मतिथि पता हो और हम इसकी मदत अपनी ऊम्र ( age ) पता करना चाहते हैं तो चलिए देखते हैं। किसी भी वस्तु या परसन कि आयु पता करने के लिए निम्नलिखित चरण आवश्यक और जरूरी है - 
  1. जिस तिथि को आयु पता करना है उस तिथि से जन्म तिथि को घटायें। 
  2. घटाने के लिए तिथि को घटते क्रम ( अवरोही क्रम ) में लिखें। 
  3. घटाते समय कौन-सा मास (month) है इसका ध्यान रखें। क्योंकि हर महीनों में दिनों की संख्या अलग - अलग ( 28, 29, 30 तथा 31 तक ) होती है। 



उदाहरण 1 . एक परसन जिसकी जन्म तिथि 5 जुुलाई 1975 है तो इस परसन की आयु 6 फरवरी 2020 में क्या होगी ? 


हल : परसन या व्यक्ति जन्म तिथि 5. 7. 1975 को घटते क्रम में लिखने पर, 
1975. 7. 5 

इसी प्रकार  6 फरवरी 2020 को भी अवरोही क्रम ( घटते क्रम) में लिखने पर, 
2020. 2. 6

 अब 2020. 2. 6 से 1975. 7. 5 को घटायेंगे। 


हम चित्र में देख रहे हैं कि आयु 44 वर्ष 7 महिने और 1 दिन घटाने पर आ रही है। यह कैसे आया है तो  चलिए  एक - एक स्टेप्स के साथ जानते हैं।

  • सबसे पहले 6 दिन में से 5 दिन घटाने पर 1 बचा है ।
  • अब 2 महिने  से 7 महिने को घटा नहीं सकते हैं इसलिए वर्ष 2020 में से 1 वर्ष ( = 12 महिने ) हासिल लेगें तो 2 + 12 = 14 महिने हो जाता है। अब 14 में से 7 घटाने पर, 7 ही बचेगा। 
  • अब वर्ष 2020 मे से 1 वर्ष हासिल के रूप में निकालने के बाद यह 2019 हो गया है। इसलिए अब 2019 में से 1975 को घटाने पर, 44 वर्ष आ रहा है। 




उदाहरण 2. किसी लड़के / लड़की की जन्म तिथि 15. 5. 2000 है। इसकी ऊम्र 1. 2 . 2021 तक कितनी होगी ? 


हल : सबसे पहले दोनों तिथियों को अवरोही क्रम ( घटते क्रम ) में लिखने पर,
जन्म तिथि 15. 5. 2000 का अवरोही क्रम
2000. 5 . 15   
तथा तिथि 1. 2 . 2021 का अवरोही क्रम
 2021. 2. 1

अब  2021. 2. 1 से 2000. 5 . 15 को घटाने पर,


अब इसको घटाने का स्टेटस देखिए -

  1. घटाने के लिए दाहिनी ओर से चलेंगे। चुँकि 1 दिन में से 15 नहीं घटा सकते हैं इसलिए हमें महिने वाले कालम से एक महिने का हासिल लेना होगा। अब चुँकि 2021 के फरवरी का महिना 28 दिन का है इसलिए हासिल लेने पर 28 + 1 = 29 दिन हो रहे हैं। 
  2. अब 29 दिनों में से 15 दिनों को घटायेंगे तो 14 दिन बचेगा। 
  3. अब महिने में  से फरवरी का महिना या एक महिना हमने हासिल के रूप में निकाल लिया है इसलिए सिर्फ एक महिना बचा है। और 1 महिने में से 5 महिने नहीं घटा सकते हैं। इसलिए हमें वर्ष 2021 में से 1 वर्ष  (= 12 महिने ) हासिल लेना पडे़गा। 
  4. हासिल लेने के बाद 12 + 1 = 13 महिने हो गये। अब 13 में से 5 घटाने पर, 8 महिने। 
  5. अब बारी है वर्ष को घटाने की चुँकि हमने वर्ष 2021 में से एक वर्ष हासिल के तौर पर निकाला है। इसलिए अब यह 2021 से 2020 हो गया है और 2020 मे से वर्ष 2000 घटाने पर, 20 वर्ष मिले हैं। 


अगर घटाने के बाद हमें इसका परिक्षण या परिक्षा लेनी है कि यह घटाया हुआ मान सही है या नहीं तो इसके लिए आगे पढें >>>


सही - गलत का परिक्षण 🔎

  अगर हमें आयु निकालने के बाद यह संसय या हम यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि जो भी हमने मान ( आयु ) निकाली वो सही है या नहीं तो इसके लिए हमें जो मान मिला है उसे जन्म तिथि में जोड़ देते हैं। अगर ऐसा करने पर वह तिथि मिल जाती है जिससे हमने जन्म तिथि को घटाया था तो मान या हमारा घटाना बिल्कुल सही है और अगर ऐसा नहीं है तो हमारे द्वारा प्राप्त मान गलत होगा।



 हम दूसरे उदाहरण का परिक्षण देखने जा रहे जो पहले वाले उदाहरण से ज्यादा जरूरी और आवश्यक है। हमने  2021. 2. 1 से 2000. 5 . 15 को घटाया और हमें 20 वर्ष , 8 महिने और 14 दिन मिले हैं। क्या यह वास्तव में में सही है या फिर गलत है इसका जवाब हमें अभी परिक्षण करने के बाद मिल ही जायेगा। परिक्षण करने के लिए हमेें कम वर्ष या जन्म तिथि वाले वर्ष में प्रााप्त मान ( इस उदााहरण में 20 वर्ष , 8 महिने और 14 दिन मिले हैंं )  को जोड़ देते हैं। 2000. 5 . 15  को 20. 8. 14 जोड़ने पर,




सबसे पहले हम जैसा का तैसा जोड़ लेते हैं। कहने का मतलब है कि दिन का पुरा योग फिर महिने का और अन्त में वर्षो का पुरा योग कर लेंगे। जैसा कि हम ऊपर 👆 देख रहे हैं। प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) जोड़ने पर 2020. 13. 29 मिला है। अब चुँकि महिने वाले कालम में अधिक से अधिक 12 महिने ही रखे जा सकते हैं और यहाँ पर 13 है इसका मतलब 1 वर्ष 1 महिने हो रहें। इसलिए 2020 में 1 वर्ष जोड़ने पर यह 2021 हो जाता है। अब इसके बाद हम देख रहे हैं कि महिने वाले कालम में सिर्फ 1 महिना शेष बचा है। इसका मतलब यह हुआ कि सन् 2021 के जनवरि माह पुरा हो चुका है।
अब हम बात करते हैं कि दिन वाल कालम की तो हम देख रहे हैं कि इसमें 29 दिन दिखाई दे रहा है। हम जानते हैं कि सन् 2021  के फरवरी महीने में दिनो कि संख्या 28 ही होगी। तो यह 28 लेने पर कुल सन् 2021. 2. 1 हो जाता है।

तो देखा आपने घटाने के लिए कौन सा माह या महिना है यह देखना कितना जरूरी होता है।

 कौन-सा माह कितने दिनों का होता है इसके लिए एक शानदार ट्रीक है जिसे हम सभी को अपनाने की जरूरत है। इस ट्रीक की विधि इस प्रकार हैं -

  1. अपने किसी भी हाथ की चार अँगुलियों को गिनना है। 
  2. जो महीना इन अँगुलियों पर पड़ता है वो महिना 31 दिनों का और जो महिना अँगुलियों के बीच में पड़ता है वो 30 दिनों ( फरवरी को छोड़कर ) का होगा। 






 अगर पढ़ने के आपको कोई फायदा लगा हो तो अपनी किमती राय जरुर दें या संबंधित कोई सवाल या गणित और विज्ञान से जुड़े हो तो निचे दिए गए हैं कमेंट बॉक्स में लिखकर कमेंट जरूर करें।
° अगर आप हमें ईमेल करना चाहते हैं तो हमारा Email id : dkc4455@gmail.com है । 
धन्यवाद ! 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ