Samagra Shiksha SSA Chandigarh Primary Teacher Recruitment

 समग्र शिक्षा एसएसए चंडीगढ़ ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के 158 पोस्ट पर आवेदन जारी किया 




   जी हाँ दोस्तों समग्र शिक्षा चंडीगढ़ ने जूनियर बेसिक ट्रेनिंग ( JBT)  प्राथमिक  शिक्षकों के लिए 158 पदों पर आवेदन जारी किया है।
जो लोग इस नौकरी की चाह रखते हैं वे आवेदन कर सकते हैं । पर उससे पहले आप सारी जानकारियाँ ले लीजिए कि क्या - क्या नियम और शर्तें हैं । 
जैसे - 
  • कब से कब तक की डेट है इस आवेदन को भरने की
  • कितनी उम्र होनी चाहिए
  • न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए 
  • कितने - कितने पद हैं कैटेगरीवाईज 

आईए जानते हैं -

कैटेगरीवाईज पदों की संख्या 

  वैसे तो कुल पदों की संख्या 158 है पर हमें यह भी तो देखना है कि हमारी अपनी कैटेगरी में कितने पद हैं। कैटेगरीवईज पदों की संख्या इस प्रकार हैं -



  • सामान्य ( General ) - 75 पद
  • अन्य पिछडी़ जाति ( OBC  ) - 41 पद
  • SC - 26 पद
  • EWS - 16 पद




न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 

इसकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इस प्रकार हैं -

  • D.El.Ed और CTET पेपर I परीक्षा उत्तीर्ण के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री या किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री 50% अंकों के साथ बी.एड डिग्री और सीटीईटी पेपर 1 परीक्षा उत्तीर्ण।

नोट - यह योग्यता होनी ही चाहिए तभी आप इस आवेदन को भरकर परीक्षा में बैठ सकते हो ।


आयु योग्यता 

इस आवेदन को भरने से पहले अपनी आयु यानी उम्र पर भी विचार जरूर करें क्योंकि इसमें भी आपको योग्य होना चाहिए जो इस प्रकार हैं -घ
  • न्यूनतम आयु - 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु - 37 वर्ष

नोट - अगर आपकी उम्र इन दोनों के बीच नहीं आती है तो आपको मुश्किल हो सकती है ।लेकिन अगर आपकी आयु थोड़ा - बहुत कम अंतर है तो भी आप इस फार्म को जरूर रें क्योंकि थोड़ा - बहुत इधर उधर हो सकता है। या यह भी हो सकता है कि आपकी शैक्षिक योग्यता अपने /EWS कैटेगरी में  बहुत अच्छी हो तो आपकी उम्र बांडिंग में छूट मिल सकती है। पर ये एक संभावना है जो हो सकती है या नहीं भी। 



परीक्षा और आवेदन करने की तिथि 

इस आवेदन को आवेदित करने की तिथि इस प्रकार हैं -
  • प्रारंभिक तिथि - 16 सितंबर 2022
  • अंतिम तिथि - 6 अकटूबर 2022
  • आनलाईन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 10 अक्टूबर 2022
  • परीक्षा तिथि - 31 - 10 - 2022
  • एडमिट कार्ड - 31 - 10 - 2022 से पहले उपलब्ध होगा। 




आवेदन फीस 

  • General  / OBC / EWS  - 1000 
  • SC - 500
आवेदन और आवेदन फीस दोनों ही आनलाईन  के माध्यम से किया जा सकता है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ