सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इंटरनेट की स्पीड राकेट 🚀 की तरह तेज करें

 अगर आप नेट की समस्या से बहुत परेशान हैं तो आप इस आर्टिकल को शुरु से अंत तक पढ़े क्योंकि इसमें लगभग हर संभव ( possible ) तरिकों के बारे में बताया गया। 





आज जिधर देखो उधर इंटरनेट का ऊपयोग किया जा रहा है। क्या छोटे क्या बड़े सभी लोग इसके दिवाने हैं। दर असल इंटरनेट हमारे लिए सिर्फ़ मनोरंजन का साधन मात्र ही नहीं रह गया। इससे लगभग हर छोटा - बड़ा काम किया जाने लगा है जैसे - 

  1. बातचीत करना ।
  2. खाने या पहनने का सामान खरीदना। 
  3. पढ़ाई करना ( आनलाईन क्लासेस से) 
  4. कुछ भी समझना या सीखना। 
  5. मनोरंजन करना। 
  6. कहीं जाना ( मैप की मदत से  )
  7. कमाई करना ( विडियो / व्यापार करके) 
  8. टिकट बुक करना ,इत्यादि ।



नोट : अगर आप स्लो नेट की समस्या को जड़ से समाप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पुरा जरुर पढ़े क्योंकि इसमें लगभग हर उस परिस्थितियों के बारे में बताया गया है जो संभव ( possible  ) हैं 




ये तो गिने चूने कामों को हमने यहाँ पढ़ा है अगर पुरी बात करने लगे तो गिनती बहुत ज्यादा हो जायेगी। चलिए अब जानते हैं कि हमें सीम कार्ड को कैसे और क्यों इस्तेमाल करना चाहिए। 



 ऐसा न करें 

अगर आप सीम कार्ड का भरपूर नेट स्पीड का मजा लेना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए नहीं तो उतना ही बुरा लगता है। अगर ऐसे में आपने अपने सीमकार्ड गलत स्लाट में लगाये हैं तो आपका नेट कभी भी तेज नहीं चलेगा चाहे आप कितना भी पैक क्यूँ ना करा लें। हाँ थोड़ा सा कभी कभार तब चलेगा जब बहुत कम लोग नेट का उपयोग कर रहें हों या फिर जब आपने अपने मोबाइल का नेट चालू / आन किया हो। फिर कुछ देर बाद ऐसे चलने लगेगा कि जैसे मानो कोई पैक ही ना हो। 



सीम कार्ड को ऐसे लगायें

    अब साधारणतौर पर मोबाइल फोन में दो सीम कार्ड चलाने की सुविधा ज्यादातर होती है। अगर आपने अपना सीमकार्ड को पहले स्लाड या सीम - एक ( sum 1 ) में डाला है तो आपका नेट जरूर तेज चलेगा। इसलिए आप उस सीमकार्ड को पहले स्लाड में डालें और मोबाइल को बंद / रिस्टार्ट करके देखें आपको परिणाम जरुर मिलेगा। 





सही स्लाड में है तो भी नहीं नेट चल रहा

    बहुत बार हमने यह देखा है कि हमनें सही स्लाड में सीमकार्ड को डाला है फिर भी नेट नहीं चल रहा है, तब क्या करें। इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं -
  1. आपका दैनिक डाटा का समाप्त होना। 
  2. सही सेटिंग का ना होना। 
  3. सिमकार्ड पर कचरा होना। 
  4. सिग्नल का कमजोर होना। 
  5. मोबाइल का हैंग होना। 
  6. फ्लाइट मूड में होना। 
  7. सिमकार्ड का सही से न लगना ।
  8. मोबाइल नेटवर्क आईसी का खराब होना। 


ऊपर दिए गए कारणों में से कौन - सा कारण है जिससे नेट तेज नहीं चल रहा है कैसे पता करें ?
आइए जानते हैं। 


 ऐसे पता करें    

 1.  📊 डाटा चेक करना

सबसे पहले अपने दैनिक डाटा की जाँच करें कि कहीं ये समाप्त तो नहीं न हो गया है। इसको पता करने के लिए आप जिस भी कंपनी का सीम इस्तेमाल कर रहे हैं उस कंपनी के ऐप में जाकर चेक करें। निचे दिए गये चित्र को देखिए -



इंटरनेट स्तिथि का पता करना


इस चित्र में हम देख रहे हैं कि 1 GB से लगभग 786 MB बचा है इसका मतलब आपके नेट किसी ना किसी वजह से चल नहीं पा रहा। अगर पूरा MB खतम हो गया रहेगा तो नेट इसके MB के खतम होने से नहीं चलेगा और आपको कोई दूसरा कारण ढूँढने की जरुरत नहीं होगी। 

अगर आपका नेट पैक है या आपने यह पता कर लिया कि आपका डाटा बचा है तो भी नहीं नेट चल रहा है तो अब दूसरे कारणों को देखते हैं। 
     इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन में सीधे तौर पे निचे स्लाइड करके देख सकते हैं। 

डाटा स्तिथि


इसके अलावा अगर आप महीने में किस दिन कितना इंटरनेट इस्तेमाल किया है ये भी देख सकते हैं डाटा मानीटर के जरिए  -






 2.   सही सेटिंग का ना होना

    अगर इंटरनेट होने के बाद भी एकदम कम स्पीड दे रहा है तो अपने मोबाइल को एक बार फ्लाइट मूड आन करके फिर आफ कर दें। और नेट चलाकर देखें अगर फिर भी तेज ना हो तो एक सेटिंग यह करो कि मोबाइल की सेटिंग Mobile network पर क्लिक करें। नीचे दिए गए चित्र को देखिए -






फिर इसके बाद Network mode पर क्लिक करें। निचे दिए गए चित्र में देखें -





फिर इसके बाद जहाँ 4G/3G/2G लिखा है उपर क्लिक करें। 
अगर पहले से है तो कोई जरुत नहीं है। सही सेटिंग निचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है -









  3.   सिमकार्ड पर कचरा होना

       अगर ऊपर बताये गये सभी सेटिंग सही हैं और इसके बाद भी नेट नहीं या बहुत कम चल रहा है तो आप आगे पढ़ सकते हैं। आपको एक बार सिमकार्ड को निकालकर यह चेक कर लें कि कहीं सिम के पिन वाले हिस्से पर कोई कालिख नहीं न है ।अगर है तो इसे किसी साफ कपड़े से हल्के हाथों से साफ करके इसे सिम 1 में डालकर फोन को स्टार्ट करें। और फिर नेट चलाकर देखें अगर इसी कारण से नेट नहीं चल रहा था तो समझ लो आपकी समस्या हल हो चुकी है। 



  4.     सिग्नल का कमजोर होना

     अगर नेटवर्क कमजोर हो तो भी नेट की स्पीड बहुत कम होती है। दरअसल हर स्थान पर सिग्नल एक जैसा नहीं होता है कहीं कम तो कहीं ज्यादा होती। इसलिए कहीं नेट धीमा तो कहीं तेज चलता है। 


  5.     मोबाईल का हैंग होना

    अगर मोबाइल हैंग हो रही है तो भी इंटरनेट बहुत स्लो हो जाता है । दरअसल जब मोबाइल की स्टोरेज ( मोबाइल की मेमोरी का फुल होना) फुल होने से मोबाइल बहुत धीमी काम करती है। 


  6.     फ्लाइट मूड होना

     कभी - कभी स्मार्टफ़ोन फ्लाइट मूड में हो जाता है या फिर नेट ही बंद हो और हमें पता नहीं होता है तो इसे भी चेक कर लें। 



  7.     सिमकार्ड का सही से न लगना

ऊपर दिए गये कारणों में से एक कारण यह भी हो सकता है कि आपकी सिम अच्छी तरह से न लगी हो तो इसे भी एक बार जरुर चेक कर लें। 

  8.     मोबाइल फोन की आईसी का खराब होना

        अगर ऊपर बताये गये सभी कारणों से भी कोई अंतर ना हो तो आपको अपने इस सिम को किसी दूसरे फोन में लगाकर उसमे इंटरनेट चलाकर देखें अगर उसमें इंटरनेट सही या तेज चल चल रहा तो आपको अपने मोबाइल को किसी रिपेरिंग सेंटर पर दिखा देना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि मोबाइल की आईसी खराब हो गई हो। 



उम्मीद है कि ऊपर बताये गए सभी तरिकों से आपको मदत मिली होगी। अगर फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो जरुर कमेंट करें।  धन्यवाद by : www.possibilityplus.in



     


टिप्पणियाँ

Popular Posts

दिशा पता करने के बेस्ट तरीके | दिशा कैसे पता करें

दु नियाँ के किसी भी कोने में जाओ आप हर जगह पर दिशा पता कर सकते हैं।  हमने यह आर्टिकल उपयोग करने के लिए बनाया है ऊम्मीद है आपके लिए उपयोगी साबित होगा। इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढिएगा क्योंकि हमने इसमें लगभग सभी संभव तरिके बताएँ हैं जो आपको हर परिस्थितियों में दिशा पता करने के लिए काफी हो सकता है।     दिशा का पता करने से पहले हम दिशा के बारे कुछ अहम / आवश्यक जानकारी देने जा रहें हैं ताकि दिशा पता करना और आसान हो जाये |इसमे सबसे पहले जानतें हैं दिशा क्या है और इसका महत्व क्या है |    दिशा ( Direction  )  एक ऐसा मैप या साधन जो हमें उत्तर - दक्षिण , पूरब - पश्चिम , उपर - निचे और आगे - पीछे  इन सभी को प्रदर्शित करे दिशा कहलाता है | दिशा मुख्यतः चार प्रकार की हैं ( अगर उपर - निचे को छोड़दे तो ) लेकिन इनको अलग - अलग भागो  मैं बाँटे तो ये दश प्रकार की हो जाती  है | अगर हमें इन चारों के बीच की दिशाओं को बताना है तो चित्रानुसार बतायेंगे। जैसे हमें पश्चिम और उत्तर केे बीच की दिशा को बताना है तो हम उत्तर-पश्चिम  कहेेंगे। इसी तरह से बाकि सभी दिशाओं के बारे में हम कहेेंगे। घर बनाने

भिन्न का गुणा , भाग , जोड़ और घटना हल करना

ऊपर चित्र में एक वृत्त को तीन बराबर भागों में बाँटा गया है । अगर हम कहें कि इसमें से एक भाग किसी को दे दिया जाये तो कितना भाग बचेगा तो इसका जवाब है,  2/3  भाग जिसे शाब्दिक याा साधारण भाषा में  दो तिहाई   भाग कहेगें । इसी प्रकार ( एक बटा तीन ) 1 / 3 को एक तिहाई  कहेंगे।  चलिए अब जानते हैं इनको जोड़ने, घटाने, गुणा और भाग   करने के तरीीकों के बारे में पुरी जानकारी।                                  भिन्नों का जोड़ , घटाना , गुणा और भाग; इस पोस्ट में आपको सब सीखने को मिलेगा। अगर आपके पास कोई सवाल है भिन्नों को हल करने या किसी भी तरह की भिन्न हो तो हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज दें । भिन्न क्या है ? What is the Fraction ?     भिन्न एक आंशिक भाग होती है जो दो भागों से बनती है - अंश  हर  जैसे -     1 / 3 , जिसमें 1 अंश और 3 हर है । a / b में " a  " अंश और " b  " हर है। आज के दौर में बहुत - से लोग ऐसे हैं जो पढ़ - लिखकर भी भिन्न हल करना नहीं जानते हैं । इस कमी का आभास उन्हें तब होता है जब वो कोई काम करने लगते हैं और काम या कार्य में

फोन हमेशा क्यों व्यस्त बताता है.. ?

फोन हमेशा क्यों व्यस्त बताता है ?         मोबाइल फोन का इस्तेमाल आज इतना बढ़ गया है कि लगभग हर घर में यह अनिवार्यरूप से मिल ही जायेगा। इसका मुख्य कारण है भाग - दौड़ भरी जिंदगी। इसीलिए मोबाईल तो अनिवार्य रूप से आज के समय में चाहिए ही चाहिए। ऐसे में मोबाइल का से बात न हो पाना मोबाईल के उपयोग का मतलब ही नहीं रह जाता है  ।  अगर बार - बार यानी किसी  भी समय जब काॅल करते हैं और हर बार व्यस्त बता रहा है तो संभव है कि आपका नंबर ब्लाॅक  किया गया है। चलिए इसके बारे में जानते हैं कि विस्तार से ।  मोबाइल क्यों हमेशा व्यस्त बताता है इसके कई कारण होते हैं जो निम्नलिखित हैं -   नम्बर ब्लाॅक किया गया हो सकता है। नेटवर्किंग समस्या  नम्बर ब्लाॅक 🚫 होना क्या है ? मोबाइल नम्बर ब्लाॅक होने का मतलब यह है कि अगर आपका नम्बर किसी कारण से ब्लाॅक हो गया है या किसी ने जानबूझकर आपके नम्बर को ब्लॉक कर दिया है तो आप चाहे जितनी बार भी उस नम्बर पर कॉल  (  call  ) कर लो पर काॅल हमेशा व्यस्त  📞  ( Busy  ) ही बतायेगा। आपको फोन पे Ring ( घण्टी   ) बजते हुए सुनाई देगी पर जिस नम्बर पर आप फोन /
Disclaimer | Privacy Policy | About | Contact | Sitemap | Back To Top ↑
© 2017-2022 Possibilityplus