कान से चींटी या किड़ा निकालने का सबसे आसान तरिका हम इस आर्टिकल में बताने जा रहें हैं । अगर कान में चींटी हो या कोई छोटा किड़ा दुर्भाग्य से घुस जाता है तो आप अगर पानी या कोई अन्य तरल पदार्थ डालते हैं तो आपको दिक्कत हो सकती है, क्योंकि किड़ा जितना छटपटायेगा उतना ही अधिक काटेगा। इसलिए हम एक ऐसा रामबाण तरीका बताने जा रहें जो आपको तुरंत किड़ा हो या चींटी हो तुरंत बाहर निकालकर ही छोड़ेगा।
कान से चींटी या किड़ा निकालने का सबसे आसान तरिका
सबसे पहले हम आपको यह बता देना चाहते हैं जो तरिका बताने जा रहे हैं वो एकदम वैज्ञानिक या तार्किक है , मतलब इसे हम समझ सकते हैं कि यह तरिका आसान के साथ-साथ कारीगर भी है। चलिए जानते हैं >>
अगर किसे के कान में कोई चींटी, किड़ा या कोई छोटा जीव घूस जाता है तो आपको ना पानी और ना ही कान में खोदना है बल्कि जिस कान में किड़ा या चींटी घूंसी है उसमें आपको तेज रोशनी डालनी है , अगर आपके पास कोई मोबाइल हो तो उसकी टार्च जला के कान के छिद्र के पास कर दीजिए, किड़ा हो या चींटी हो तुरंत बाहर निकलकर आ जायेगा।
कान में टार्च जलाकर दिखाना। |
ऐसा क्यों 🤔 होता है ?
जीं हाँ दोस्तों ये बहुत जरुरी है कि हम जाने या समझें कि ऐसा क्यों होता है ।
आप ये जानकारी www.possibilityplus.in/
पर पढ़ रहें हैं और हमारा यही प्रयास रहता है कि आपको जो भी जानकारी दी जा रही है पुरी तरह से पारदर्शी हो या जिसे समझा जा सके।
दरअसल हम सबने यह जरूर देखा होगा कि रात के समय में जहाँ ट्यूबलाइट जलती है उसके चारों तरफ। किड़े - मकौड़े जरुर दिखाई देगें । दरअसल किड़े - मकौड़े जहाँ भी ऊजाला देखते हैं वहाँ खींचे चले जाते हैं ।
इसी गुड़ का उपयोग करके हम कान से किड़े - मकौड़े या चींटी को आसानी से निकालते हैं ।
क्या आपने इसका इस्तेमाल किया ?
हम अगर कोई चीज को बताते हैं तो उसे पहले इस्तेमाल करते हैं तब जाकर उसपर आर्टिकल लिखते हैं। इस तरिके को हमने अपने जिदगी में केवल दो बार इस्तेमाल किया है और दोनो बार एक मिनट के अंदर ही हमें किड़ा और चींटी को निकाला है। पहली बार दूसरे के कान से किड़ा निकाला तो दूसरी बार अपने कान से चींटी को मोबाइल टार्च से ही निकाला ।
आपको बता दें कि यह तरिका इसलिए भी सबसे उपयोगी तथा सरल क्योंकि आजकल के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास हर समय मोबाइल फोन जरुर रहता है ।
अगर आपको इस तरिके से कोई फायदा ना मिले तो आप डाक्टर की सलाह ले सकते हैं, यह तरिका हमने अपने खुदके अनुभव पर दिया है इसकी पुरी गारंटी हम नहीं दे सकते हैं।
आप अपने सवाल-जवाब हमें कमेंट में लिखकर बता सकते हैं।।
0 टिप्पणियाँ