MM to Inch
MM to Inch को जानने के लिए लोग इंटरनेट का सहारा लेते हैं और ऐसा होना भी लाजमी है क्योंकि इंटरनेट पर आज के जमाने में हर वह जानकारी मौजूद है जो आप कहीं भी कभी भी बैठे-बैठे प्राप्त कर सकते हैं इसी में से एक ऐसी जानकारी है एमएम से इंच में कितना मान होता है यानी कि एक ही एमएम बराबर कितना इंच होता है तो चलिए इस पोस्ट में हम इस चीज को एकदम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं लिए शुरू करते हैं।
MM ( मी.मी.)
यह एक बहुत ही छोटी इकाई होती है जिससे हम छोटी सी छोटी चीज को माप सकते हैं इसीलिए एमएम यूनिट यानी इकाई का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है ।
- जैसे कि विंडोस्लाइडिंग में
- टाईल्स के काम में
- नटबोल्ट की साईज में
- पाईप
- काँच की मोटाई मापने में
एमएम का मतलब होता है मिलीमीटर अर्थात एक एमएम बराबर एक बटा हजार मीटर होता है,
👉 1 MM = 1/ 1000 M ( मीटर )
या इसे यूं भी कह सकते हैं कि एक मीटर बराबर हजार मिली मीटर होता है।
👉 1 मीटर = 1000 मिलीमीटर ( mm )
Inch ( इंच )
इंच भी एक ऐसी इकाई है जिसका इस्तेमाल बारीक चीजों में किया जाता है लेकिन यह एमएम से थोड़ी कम बारीक चीजों में किया जाता है।
हम जानते हैं कि 1 इंच बराबर 25.4 एमएम होता है ( 1 inch = 25.4 mm ) क्योंकि हमको एक एमएम बराबर कितना इंच होता है ,यह निकालना है इसलिए हमें कैलकुलेशन यानी गणना करना होगा जो इस प्रकार है>>
1इंच = 25.4 मिलीमीटर
या 25.4 मिलीमीटर = 1 इंच
इसलिए 1 mm = 1/25.4 inch= 0.0394 inch
अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो अवश्य पूछे धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ