सफल ट्रेडर क्या करते हैं

 इस आर्टिकल हम जानेंगे कि सफल ट्रेडर क्या-क्या करते हैं जिससे उनको हमेशा प्रॉफिट होता है तो इस आर्टिकल को अंत तक और ध्यानपूर्वक पड़़ियेगा ।  



Successful trader


सफल ट्रेडर क्या करते हैं ?

सफल ट्रेडर निम्नलिखित नियमों का पालन करते हैं>>

  1. कम और निश्चित लॉस(SL) 
  2. संभव टारगेट प्रॉफिट ।
  3. ओवर ट्रेडिंग को ऐसे कंट्रोल करते हैं।
  4. ट्रेड से पहले ये करते हैं।

चलिए इन बातों को एकदम विस्तार से समझते हैं तभी हमको इस आर्टिकल की पूरी जानकारी मिल पाएगी ।

1.कम और निश्चित लॉस (SL)

                                      कम और निश्चित लॉस लेना चाहते हैं यानी कि आपको ट्रेड में कम से कम हानि हो ऐसा ट्रेड लेना चाहते हैं तो आपको दिन भर में ऐसे दो-तीन ट्रेड आराम से मिल जाएंगे और जब सही सेटअप और सही समय मिले एंट्री करने का तो हमें इस समय ही ट्रेड लेना चाहिए और वहां पर चार्ट पर हम यह देखें कि हमें कम से कम लॉस वहां पर ही एंट्री करें और यह निश्चित कर लें कि हमें इतना लॉस होगा तो हम बाहर निकल जाएंगे तो हम कम लॉस लेंगे और ज्यादा प्रॉफिट कर सकते हैं यही है कम और निश्चित लॉस की स्ट्रैटेजी और यही सफल ट्रेडर लोग करते हैं और दूसरी बात इसमें अगर निश्चित लास फिक्स किया जाता है कि भाई हमें 400, 500, 600, 800 या फिर 1000 रुपये भी हमने फिक्स कर दिया है की कितना लॉस में हो जाएगा तो हम अपना स्क्रीन बंद कर देंगे और हम उस दिन और कोई ट्रेड नहीं लेना है ।


2. संभव टारगेट प्रॉफिट

                                     अगर आपको चार्ट देखना आता है तो आप जैसे ही चार्ट देखेंगे तो आपको वहां पर चार्ट देखने के बाद यह निश्चित हो जाएगा की चार्ट में आपको ज्यादा संभावना मिल रही है या नहीं प्रॉफिट करने के लिए अगर आपके देखने के हिसाब से ज्यादा संभावना दिख रही है तो वहां पर आप एंट्री ले सकते हैं  एक बात और चार्ट पे निश्चित टारगेट दिखता है उसका हंड्रेड परसेंट नहीं लिया जाता है बल्कि 70 से 80% लेना चाहिए क्योंकि हम हंड्रेड परसेंट टारगेट लेने के चक्कर में नुकसान हो जाता है।


3. ओवर ट्रेडिंग को ऐसे कंट्रोल करतें हैं   

                                          ओवर ट्रेडिंग को कम करने के लिए आपको ऊपर बताएं  गये 2 पॉइंट्स को पूरा करना होगा तभी आप ट्रेडिंग कंट्रोल कर सकते हैं उसके बाद एक चीज और है जैसे ही आप ट्रेड लेते हैं और लेने के बाद मान लीजिए आपको नुकसान हो गया तो आपको कुछ नुकसान ऐसा होगा जिसमें आपको यह नहीं लगेगा कि हां चलो हमें कोई दिक्कत हुई है । अगर वही ज्यादा हो जाता है तो हमें बहुत ही तकलीफ होती है कि हमारा नुकसान इतना क्यों होगा तो यही पता करिए की आपको कम से कम कितना नुकसान हो जिससे आपके दिलों दिमाग पर असर न पड़े उतना नुकसान होते ही आप बंद कर दीजिए इससे आपकी ओवर ट्रेडिंग कम हो जाएगी और आपका दिमाग भी सही रहेगा जिससे आप और भी कोई काम कर सकते हैं और इसमें अपना करियर बना सकते हैं तो इस तरीके से ओवर ट्रेडिंग को कंट्रोल किया जा सकता है और यह एक दिन में नहीं होगा आपको इसके लिए कम से कम दो-चार महीना या 5 - 6 महीने इस पर अभ्यास कर रहा होगा इतना अगर आप कर लेते हैं तो आपको ट्रेडिंग में सफल होने से कोई रोक नहीं पाएगा ।


     

4. ट्रेड से पहले ये करते हैं     

                                   सफल ट्रेडर, ट्रेड लेने से पहले चार्ट पर यह देखता है कि अगर वह ऑप्शन के या फिर स्टॉक में पुट खरीद रहा है या फिर कॉल खरीद रहा है या फिर बेच रहा है जो भी कर रहा है ,उसमें लाभ है या नहीं, सरल भाषा में कहें तो लाभ होने की संभावना ज्यादा है या फिर नुकसान होने की संभावना जाता है अगर लाभ होने की संभावना ज्यादा होगी तभी सफल ट्रेडर, ट्रेड लेते हैं अन्यथा ट्रेड नहीं हैं। 


सफल ट्रेडर निम्नलिखित ये भी करते हैं >>
  1. केवल एक या दो सेटअप का उपयोग ।
  2. एक या दो ट्रेड लेना ।
  3. दिल से नही चार्ट देखकर ट्रेड करते हैं।
  4. अधिकतम ट्रेडर 10% लाभ तक ही काम करते हैं।
  5. जब सेटअप बनता है तभी इंट्री करते हैं।
  6. चार्ट पर विश्वास करते हैं ना कि दिल और किस्मत पर
  7. सही समय और सेटअप का इंतजार करते हैं। 
  8. कहाँ ट्रेड लेना है और कहाँ निकलना है पहले से तय होता है।


   उम्मीद है कि आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको हेल्प जरुर मिलेगी सफल ट्रेडर बनने में अगर आपका कोई सवाल है या फिर कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए धन्यवाद .
By - www.possibilityplus.in 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ