Option/Future treding best strategy

 Option / Future Treding Best Strategy क्या है इस आर्टिकल में हम उन सभी सक्सेजफुल या पावरफुल स्ट्रेटेजी के बारे में जानेंगे जो हमें शेयर मार्केट में सफलता दिला के ही मानेगी । पर इसके लिए हम दो लाईन लिखने जा रहे हैं कि इस आर्टिकल को पुरा जरुर पढ़ना क्योंकि इस आर्टिकल में अंत तक ऐसे - ऐसे जबरदस्त तरिके बताये गये हैं जिनको करने के बाद आपको सफलता के शिखर से कोई हिला भी नहीं पायेगा। 


Support other


 अगर जहाँ पर आपको समझ में ना आये तो वह हमें कमेंट करके जरुर पूछ लेना।  निम्नलिखित पावरफुल या दमदार  बातों देखिए -

  • सबसे पहले सही जगह पर ही इंट्री लेना चाहिए। 
  • हर दिन कम से कम एक बेस्ट इंट्री अवश्य मिलती है। 
  • सबसे पहली ट्रेडिंग कम से कम प्रोफिट पर इग्जिट लें। 
  • जिस दिन हम ट्रेडिंग करते हैं उस दिन के लाभ का 20% पर ही रिस्क लेना चाहिए। 
  • चाहे कुछ भी हो हमें अधिक से अधिक 3 ट्रेड ही लेना चाहिए।
  • अपने हानि को कम से कम रखना चाहिए। 
  • आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बड़े बैंकों पर नजर बनाये रखना चाहिए। 
  • जबरदस्ती ट्रेड कभी मत लेना ।
  • स्टापलास या लास सबसे पहले डिसाईड करें। 
  • बड़ा टारगेट या बड़ी लालच से बचे। 
  • ट्रेड ज्यादा से ज्यादा 10 से 20 मिनट तक ही लें। 
  • जब कोई बूलिस या बीयरीस कैंडल बने तब ही ट्रेड लें।
  • जब आप सीख रहे हो तो 50 - 60 प्वाइंट तक ही बैंक निफ्टी में ट्रेड करना चाहिए ।
  • अगर 50 या 60 प्वाइंट से अधिक मिले तो तुरंत यानि एक मिनट के अंदर ही हमें इग्जिट हो जायें।





🌟याद रखिए -  ऊपर 🖕बताये गये सभी प्वाइंट सक्सेजफुल ट्रेडरों का अनुभव है जिसे वो खुद कर - कर के सफल हुए हैं। इसलिए इन्हें हल्के में मत लेना। ये सभी टिप्स या प्वाइंट सिर्फ एक महिना कर लो तो विश्वास हो तो होगा ही इसके साथ - साथ आप अच्छा खासा लाभ में भी होगें। 





बैंक निफ्टी में बैंको की हिस्सेदारी 

बैंक निफ्टी में कुल कुल 12 बैंक हैं ,लेकिन यहाँ पर केवल 10  बैंकों की ही हिस्सेदारी दी गई है जो निचे दिए गये चित्र के अनुसार है -






इन बैंकों की लिस्ट से यह पता चल रहा है कि पाँच बैंक ही मुख्यरुप से बैंक निफ्टी को अधिकाधिक प्रभावित करते हैं जो घटते हुए क्रम में इस प्रकार हैं -
  1. HFFC Bank Ltd. (25.61% )
  2. ICICI Bank Ltd. ( 24.62% )
  3. Axis Bank Ltd. ( 12.63% )
  4. State Bank Of India ( 10.99% )
  5. Kotak Mahindra Bank Ltd. ( 10.87% )


इस तरह अगर इनमें से तीन सबसे बड़े बैंक एकसाथ जिधर जायेंगे बैंक निफ्टी भी उधर ही जायेगी। इसलिए बैंक निफ्टी की चाल को समझने के लिए इन पाँचों बैंको को हमें देखना होगा तभी काल या पुट लेने में घबराहट नहीं होगी और पैसे कमाये जा सकते हैं। इन पाँचों बैंको के अलावा 7 शेष बैंक बैंक निफ्टी को बहुत कम प्रभावित करते हैं क्योंकि उनकी भागीदारी बहुत कम है। अतः इन्हें हम नहीं भी देखें तो भी कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। 


नये Option treder  के द्वारा होने वाली गलतियाँ 

   वैसे तो हम आप्सन ट्रेडर के बारें बता रहे हैं पर ये गलतियाँ सभी प्रकार के ट्रेडिंग में   होती हैं। इसलिए ये सभी ट्रेडर लिए है। ट्रेडर कौन - कौन सी गलतियाँ सबसे ज्यादा करता है उसके बारे में यहाँ जानना जरुरी है क्योंकि अगर आप / हम अपनी गलतियों को नहीं जानेंगे तो वही बार - बार करेंगे और पूरी तरह से अपना सारा पैसा डूबा देंगे और शेयर मार्केट को गोलियाँ भी दे सकते हैं कि ये असली सट्टा है और यहाँ पैसा कोई भी नहीं कमा सकता है तो मैं कैसे कमा पाउँगा। 
 यहाँ पर एक बात ध्यान दीजिए कि जो पैसा आप और हम गवाँ रहें हैं तो उस पैसे कोई तो पाया होगा। ऐसा तो है नहीं कि आपका पैसा कहीं नाली में चला गया हो जिसे कोई पा नहीं सकता है। इस तरह से अगर कोई दूसरा कमा रहा है तो आप भी कमा सकते हो पर कैसे यह सवाल ही आपकी गलतियों पर प्रकाश डालेगा और अंत में आप भी पैसा जरूर कमा सकते हो। चलिए बहुदा होने वाली गलतियों को देखते हैं जो इस प्रकार हैं -

  1. सबसे पहली और बड़ी गलती यह है कि हम उत्साहित होकर जल्दबाजी में ट्रेड ले लेते हैं। 
  2. सपोर्ट रेंज के तूटने के बाद भी हम ट्रेड से बाहर नहीं निकलते हैं।
  3. एक बार लास / हानि होने के बावजूद हम बिना नियम के अधिक से अधिक ट्रेड लेने लगते हैं। 
  4. हमें फायदा जरुर होता है पर हम बड़ा फायदा चाहने लगते हैं और अंत में बड़ा नुकसान हो जाता है। 
  5. बहुत ज्यादा आउट द मनी पर ट्रेड करते हैं जिसमें नुकसान होने की संभावना ज्यादा होती है। 
  6. बहुत ज्यादा लालच करते हैं नये ट्रेडर और इसी वजह से अपना नुकसान कर बैठते हैं। 




ट्रेडिंग करते समय क्या करना चाहिए

  ट्रेडिंग करते समय हमें / आपको क्या - क्या करना चाहिए क्योंकि ये बाते रामबाण की तरह हैं जो काम करेंगी मतलब जरुर करेंगी। चलिए देखते हैं क्या- क्या करना चाहिए। हमें कोई भी ट्रेडिंग करते समय चाहे आप्सन ट्रेडिंग हो या फ्यूचर ट्रेडिंग हो सभी में ये 👉 निम्नलिखित बातें करनी ही करनी चाहिए -
  1. एक सादे पेपर पर सबसे जरूरी नियम लिखकर अपने पास रख लें। 
  2. जब भी आप कोई भी ट्रेड लेने जाओ उससे पहले उन नियमों को जरुर देखें। 
  3. अगर पेपर में लिखे हुए नियम, इंट्री लेते समय ना मिले तो ट्रेड हरगिस ना लें। 
  4. नियम - 1. मार्केट शुरु होने से पहले कम से कम 4 बाई और 4 पुट के प्रीमियम चुनकर रख लो। 
  5. नियम - 2.जब आप ये पक्का करलो कि अब सही समय आ गया तो तुरंत इंट्री मारो। 
  6. नियम - 3. इंट्री मारने से पहले इग्जिट / इंट्री कब और कहाँ करनी है ये 100% क्लिपर होना चाहिए। 
  7. ट्रेडिंग करते समय अगर कुछ भी ना समझ में आये तो पेपर में लिखे नियम को एक बार जरुर देखें और उसी के अनुसार निर्णय तुरंत लें। 
  8. जब भी ट्रेडिंग करें तो आराम से करें या फिर मत करो। 
अगर आप यह सोच रहे हो कि ये 👆 जो बतायी गयीं हैं इनसे कैसे फायदा होगा या क्या होगा तो अगली हेडिंग में इसको अच्छी तरह से समझाने की कोशिश की गई है। 


ऐसा करने से क्या होगा ? 

      दोस्तों अगर हम किसी बात को ना समझ पाये तो हमें उसे इस्तेमाल करने में भी झिझक रहती है, इसलिए हम इस झिझक को समाप्त करने के लिए कुछ सरल प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं कि " ऐसा करने से क्या होगा? " 
ऊपर बताये गये तरिके को अपनाने से हमें निम्नलिखित फायदे होगें - 
  1. जैसे ही मार्केट 9:15 पर खुलता है तो हमारा मष्तिक मार्केट की गती को देखकर बहुत तेजी से बदलने लगता है जिससे हम सारे नियम लगभग भूल जाते हैं और गलत इंट्री मार लेते हैं। ऐसे में नियम को देखने पर ये गलतियाँ बहुत कम होती हैं। 
  2. पेपर में लिखेनुसार हमें अपने इंट्री और इग्जिट दोनों को करने में आसानी मिलती है। 
  3. ज्यादा लालच नहीं होता है। 
  4. लाभ बढ़ता है और हानि घटती है। 
  5. मन और मष्तिक दोनों सांत और सही तरीके से काम करते हैं,जिससे निर्णय लेना आसान होता है। 
  6. अतिरिक्त ट्रेडिंग चार्जेज में कमी आती है। 



ट्रेडिंग करने के बाद इसे अवश्य करें

     ट्रेडिंग करने के बाद आपको यह देखना है कि आपने क्या - क्या और क्यों किया। फिर इसको अपने पेपर पर लिखे नियम से मिलाकर देखें क्या मिल रहा है, अगर सबकुछ वैसा है जैसा आपने पेपर में लिखा है तो, आप जरुर लाभ में होगें नहीं तो अगर हानी में होगें तो बहुत कम में होगें। 




📝👉"कृपया ध्यान दीजिए इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है वो केवल जानकारी के लिहाज से है । अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारियों के आधार पर कोई लाभ/हानि होती है तो इसके जिम्मेदार हम नहीं होंगे। by-possibilityplus.in"




🌟उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल से जरुर कुछ सीखे होगें। अगर आप कोई सवाल - जवाब करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करें। हम जरुर उत्तर देखें। धन्यवाद by - www.possibilityplus.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ