क्या विश्व कप 2023 दोबारा होगा
दोस्तों यह आर्टिकल हमारे सभी भारतीय लोगों के लिए जो 19 नवंबर 2023 को मैच हुआ उसमें एम्पायर और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रविस हेड के द्वारा बेईमानी के कारण भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। दोस्तों आप सभी लोग ही नही बल्कि मैं जो यह पोस्ट लिख रहा हूँ मुझे भी यह विश्वास नहीं हो रहा है कि भारत विश्व कप हार चुका है। पुरे भारत के लोग बुरी तरह दुखी हैं मैच हारने के बाद। कितना बुरा लग रहा है ऐसा दिल 😭 कभी नही टूटा होगा, मैंने देखा कि सोशल मीडीया पर एक 5 - 6 साल की बच्ची फुटफुटकर रोने लगी जब उसे पता चला कि भारत मैच हार गया। दोस्तों मैं भी इतना दुखी हूँ कि भावना में बहकर लिखें जा रहा हूँ लेकिन छोड़िए अब मुद्दे पर आते हैं । सोशल मिडिया पर ऐसा ट्रेंड चल रहा है कि मैच दोबारा होने वाला है, कोई यह फोटो (थंबनेल ) में यह लिखा है कि इस दिन मैच होगा तो कोई 10 ओवर का मैंच होगा। ऐसे- ऐसे विडिओ आग की तरह वायरल हो रहें हैं।लेकिन इसमे लोगों की भावनाओ को बहुत ठेस लग रही है क्योंकि लोगों सही जानकारी नही मिल पा रही है, यह बात मुझे बहुत बुरी लगी,इसीलिए यह आर्टिकल लिख रहा हूँ। इससे पहले मैं एक निवेदन करना चाहता हूँ