प्रतिरोध (Resistor) प्रतिरोध एक ऐसा डिवाइस है जो वैधुत धारा को रोकने का काम करता है। ये कई प्रकार के होते हैं जो अलग अलग स्थानों पर प्रयुक्त किये जाते हैं। इसके बिना इलेक्ट्रॉनिक सामानों को बनाने पर कभी भी खराब हो सकता है। अतः ये बहुत मुख्य तौर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसो में प्रयुक्त किये जाते हैं। इसिलिये प्रतिरोधों का उपयोग लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में किया जाता है। इसके उपयोग से ही इसकी महत्ता समझ में आती है क्योंकि यही वह तरिका है जिससे बल्बो को जलाने (बल्बो से उजाला ) के लिए इसको सही क्रम में जोड़ने की अथवा किसी भी सर्किट को बनाने में इनकी आवश्यकता पड़ती है। आईए देखते हैं >> परिभाषा ( Difination) . धारा के प्रवाह को कम करने वाले या जो धारा के मार्ग में अवरोध (रुकावट) उत्पन्न करता है उसे प्रतिरोध कहते हैं। इसे "Ω" व्यक्त किया जाता है। इसका मात्रक ओम * होता है। * नोट: विद्युत चालकों में प्रतिरोध की खोज करने वाले जर्मन वैज्ञानिक का पुरा नाम जार्ज साइमन ओम था, इसी कारण प्रतिरोध का मात्रक उनके नाम पर पड़ा। प्रतिरोधों को जोड़ने की विधियाँ Methods of connecting